राहुल राठौड़, राजोद। देश में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण ने अब ग्रामीण क्षेत्रों की और भी अपना रुख कर लिया है। यह एक चिंताजनक है। अनलॉक के बाद देश में कोरोना भयावक रूप धारण कर चुका है। इसलिए लोगो से अब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क एवं सेनिटाइजर का उपयोग करने के लिए कहा जा रहा है। इसी को लेकर राजोद में प्रशासन के द्वारा लोगो को जागरूक करने के लिए नारेबाजी करते हुए रैली निकाली गई और लोगो से मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु जागरूक रहने के लिए कहा गया। इस दौरन मेडिकल ऑफीसर डॉ. ओपी परमार, आयुष अधिकारी डॉक्टर पूजा मिश्रा, डॉ. रमेश भूरिया, डॉ. यादव, पुलिस थाना प्रभारी भवर सिंह वसुनिया, सब इंस्पेक्टर टोपे, एएआई जालम सीह चौहान, केएस टाक, प्रधान आरक्षक दूर्गाप्रशाद वैष्णव, कछावा, आरक्षक श्याम राजावत, सचिन जाट, रितेंद्र राजावत, महिला आरक्षक तारा गणावा, हिना खराड़ी, ग्राम पंचायत सचिव भारत सिंह सोलंकी, सरपंच प्रतिनिधि सुनील वसुनिया एव्ह आशा कार्यकर्ता, महिला सखी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मोजूद थी।
Home
»
सरदारपुर - विधानसभा
» राजोद - प्रशासन ने निकाली रैली, कोरोना से सावधानियां बरतने की आम जनता से की अपील
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment