सरदारपुर। शासन के आदेशानुसार गरीब कल्याण पखवाडा अंतर्गत वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत् वन अधिकार पत्रों का वितरण कार्यक्रम जनपद पंचायत सभागृह में आयोजित किया गया हैं। कार्यक्रम का सुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के लाईव टेलीकास्ट कार्यक्रम के प्रसारण के साथ जनपद सभागृह में हुआ। जिसें आमंत्रित सभी अतिथियों एवं हितग्राहियों द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखा एवं सुना गया। मुख्यमंत्री के उद्बोधन पश्चात आमंत्रित क्षैत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल, संजय बघेल जिला पंचायत सदस्य एवं सदस्य जिला वन अधिकार समिति, जिला पंचायत सदस्य कमल यादव, रामचन्द्र पटेल तथा रामकन्या वसूनिया, सुखराम मेड़ा निर्माण समिति अध्यक्ष, जनपद सदस्य कन्नु किशनसिंह तथा केकडिया डामोर, भाजपा मंडल अध्यक्ष अखिलेश यादव, जितेन्द्र रघुवंशी तथा गिरधारी चौधरी का स्वागत एसडीएम विजय राय, जनपद सीईओ शैलेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा किया गया। वही अतिथियो ने अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत सरदारपुर अंतर्गत 115 वन अधिकार पत्रों का वितरण हितग्राहियों को किया गया। जिसमें 10 ग्राम पंचायतों- आम्बा, उटावा, चालनीमाता, पिपलियाभान, बर्डीपाडा, भैरूपाडा, माछलिया, मौलाना, लाबरिया, सेमलिया के हितग्राही लाभान्वित होकर सभी हितग्राहियों को कुल 81.026 हेक्टेअर भूमि के वन अधिकार पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में जनपद पंचायत सरदारपुर के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, सचिव, सहायक सचिव का विशेष सहयोग रहा। अंत में आभार एसडीएम विजय राय द्वारा व्यक्त किया गया।
Home
»
सरदारपुर - विधानसभा
» सरदारपुर - गरीब कल्याण पखवाड़ा अंतर्गत वन अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, 10 ग्राम पंचायतों के हितग्राही हुए लाभान्वित
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment