सरदारपुर। थाना क्षेत्र सरदारपुर के ग्राम टिमाईची के रहने वाले एक युवक की जिला अस्पताल मे संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। बताया जा रहा है की टिमायची निवासी जितेन्द्र पिता गंगाराम सिरवी को रात्रि मे खेत पर घायल अवस्था मे परिवार को मिला था। परिवार के लोग इसे लेकर सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे जहाँ से उसे धार अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई। इधर टिमायची स्थित घटना स्थल पर एफएसएल की टीम एवं डॉग स्कॉयड की टीम पहुंची तथा बारीकी से जांच की गई। घटना को थाना प्रभारी प्रतिक राय ने बताया की घटना की जानकारी धार से मीली है की जितेन्द्र को चोट के निशान है। पुरे मामले की जांच की जा रही है। जितेन्द्र की मौत के बाद धार मे पीएम के बाद शव को परिवार के सुपर्द किया गया है। पुलिस के अनुसार अभी मौत के करणो का पता नही चल पाया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment