सरदारपुर। ग्रामीण महिलाओं को लोन देकर आर्थिक सहयोग कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने वाली संस्था एल एंड टी फायनेंसियल सर्विसेज और समाजसेवी संस्था सेवा मध्यप्रदेश मिलकर धार जिले के गांवों में डिजिटल सखी प्रोजेक्ट चला रहे है। जिसमे ग्रामीणों को डिजिटल लेनदेन और जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर उसका लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही सिलाई, कृषि, दूध डेयरी, बकरीपालन करने वाली महिला उद्यमी बहनो को उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इसी के तहत 15 सितंबर को कोविड-19 स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों को निः शुल्क स्वच्छता संबंधी किट प्रदान किए गए। जिसमें सेवा मप्र के जिला समन्वयक सुनील मिस्त्री लाबरिया की डिजिटल सखियां उपस्थित रही। इस दौरान ललिता जायसवाल, प्रिया मारू, संगीता पवार, चमेली पवार, शीला मेडा, प्रेमलता सोलंकी, रानू खराड़ी, नीमा खराड़ी, कविता मारू, मैना मारू आदि उपस्थित रही।
Home
»
सरदारपुर - विधानसभा
» सरदारपुर - संस्था सेवा ने महिला उद्यमी को वितरित की निः शुल्क स्वच्छता संबंधी किट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment