सरदारपुर। शासकीय महाविद्यालय में प्रथम वर्ष 2019-20 के अनुसूचित जाति वर्ग के 29 विद्यार्थियों को शिष्यावृत्ति नही मिलने पर एनएसयूआई द्वारा आज मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में एनएसयूआई ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर के प्रथम वर्ष 2019-20 के अनुसूचित जनजाति वर्ग के 29 विद्यार्थियो को शिष्यावृत्ति की पूर्ण प्रक्रिया करने के बावजूद शिष्यावृत्ति नही मिली हैं। जिसकी वजह से विद्यार्थी द्वितीय वर्ष में प्रवेश नही ले पा रहें हैं। विद्यार्थी 2 माह से परेशान है एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत भी करवा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। एनएसयूआई ने ज्ञापन सौपकर मांग की है कि महाविद्यालय के 29 विद्यार्थियों की शिष्यावृति जल्द ही प्रदान करें अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन का वाचन एनएसयूआई जिला सचिव दिनेश चौधरी ने किया। इस दौरान एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष मोहित जाट, उपाध्यक्ष धीरज पाटीदार, चेतन जाट, अजय कछावा, लखन जाट, प्रदीप जाट, शुभम् कपुरवाल, अंकित जाट, सपना, लक्ष्मी, राहुल, नारायण, सूरज सिंह, अनिल आदि छात्र छात्राओं उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment