सरदारपुर। ग्राम भानगढ़ में हुए विवाद को लेकर अब कुमावत समाज ने भी ज्ञापन सौपा है। कुमावत समाज ने आज एसडीएम एवं एसडीओपी के नाम अलग-अलग ज्ञापन सौपे है। जिसमे बताया कि समाज के ग्राम भानगढ़, सोनगढ़, कुमारीयाखेड़ी, टिमायची निवेदन करते हैं कि ग्राम भानगढ़ में कुमावत समाज का भेरुजी का मंदिर स्थित होकर उक्त मंदिर की भूमि पर समाज द्वारा बाउंड्रीवाल कर करीब 30 वर्ष से भोजन भंडारा एवं पूजा पाठ आदि धार्मिक कार्य किये जाते हैं। किंतु कुछ लोगो द्वारा षड्यंत्र करके 40-50 धारदार हथियार के साथ लोगो को भेजकर कुमावत समाज के लोगो पर हमला किया। जिसमे कई लोगो को गम्भीर चोट लगी। जिकसी रिपोर्ट सरदारपुर थाने पर कि गई। जिसके बाद आदिवासी संगठन द्वारा ग्राम भानगढ़ में चक्कर लगाकर भय का माहौल उतपन्न किया एवं समाज के लोगो के विरुद्ध झूठा ज्ञापन देकर। समाज के लोगो को आदिवासी-हरिजन एक्ट में जबरन फ़साने की धमकियां दे रहें हैं। जबकि कुमावत समाज के लोगो को मारपीट में गम्भीर चोट आई हैं। समाज ने मामले में कार्रवाई करने की मांग करते हुए उक्त भूमि पर मौका पंचनामा कराकर विवाद को खत्म करने की मांग की है। इस दौरान समाज के धन्नाजी देवाल, श्यामलाल मरोला, मांगीलाल सर्वा, पूनमचंद डीडवानिया, मदन पटेल, मुन्नालाल बालोदिया, उदयराम देवाल, सोहन नायवाल, गोविंद बेरा, सुभास बेरा, रामाजी, जगदीश, केदार मरोला सहित अनेक लोग उपस्थित रहें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment