सरदारपुर। जयस द्वारा आदिवासी समाज एवं किसानो के साथ बड़ी संख्या में शामिल होकर विगत दिनों भारी वर्षा में फसल नुकसानी को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री एवं मध्य प्रदेश कृषि मंत्री, राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम सरदारपुर एसडीएम को ज्ञापन दिया। जिसमे मांग की गई की जिन किसानों का फसल बीमा हुआ है तथा जिन किसानों का फसल बीमा नहीं हुआ है उनको भी जल्द से जल्द किसान फसल बीमा योजना का लाभ मिले और 8 दिन के अंदर सर्वे करवाकर सभी किसानों का मुआवजा मिले। साथ ही साथ संगठन के माध्यम से मांग की है कि एक किसान नीति आयोग बनाई जाए ताकि जल्द से जल्द किसानों का भला कर सके। 8 दिन में यह काम नहीं होता है तो किसानों के साथ संगठन आंदोलन की ओर अग्रसर होगा। सरदारपुर जयस अध्यक्ष राजेन्द्रसिह गामड, रविन्द्र सिन्दल ने कहा की हमेशा बीजेपी एवं कांग्रेस किसानो को बेरोजागरो को हमेशा वोट बैंक समझती रही है। इस दोरान बडी संख्या मे सरदारपुर जयस तहसिल कार्यकारणी, ब्लाक कार्यकारणी, ग्राम कार्यकारणी के पधाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण व किसानगण बडी संख्या मे उपस्थित थे।
Home
»
सरदारपुर - विधानसभा
» सरदारपुर - किसानो के साथ जयस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, फसल नुकसानी का सर्वे कर राहत राशि देने की रखी मांग
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment