सरदारपुर। आज ग्राम भानगढ के आदिवासी समाज एवं जयस संगठन ने भानगढ के निवासियों के साथ सरदारपुर थाना प्रभारी, एसडीएम एवं तहसीलदार को ज्ञापन दिया। जिसमे बताया की विगत दिनों भानगढ़ की शासकीय भूमि पर आदिवासी समाज का मांगलिक भवन सरपंच-सचिव, विधायक निधि एवं सांसद निधि से प्रस्तावित है। फिर भी कुमावत समाज द्वारा वहां पर रात्रि में अवैध निर्माण कर रहे थे जब आदिवासी समाज के लोग वहां गए और उनको निर्माण को रोकने का तथा जब तक निर्णय शासन का नहीं आता है जब तक इस निर्माण को रोकने का कहा तो उक्त समाज के लोगों ने मारपीट की। जिसमें समाज के 8 से 10 लोगों को गंभीर चोट आई है। जयस संगठन के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों ने ज्ञापन दिया एवं न्याय दिलाने की मांग की है। कैलाश मेडा सरपंच प्रतिनिधि, सरदारपुर जयस अध्यक्ष राजेंद्रसिंह गामड़, बालूराम गवली, विनोद वाड़ख्या, भारत प्रजापत, राकेश वड़खया, शैतान मेडा, शांतिलाल मालवी, अरुण मुन्या, भमर्सिंग मकवाना, राकेश गवली, भूरालाल मालवी, दिनेश वाड़खया, गोविन्द भूरिया, संजय डामोर, कालूराम भूरिया, भूरालाल भूरिया, शांतिलाल कटारा आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी सरदारपुर जयस मिडिया प्रभारी आशिष चोहान ने दी।
Home
»
सरदारपुर - विधानसभा
» सरदारपुर - ग्राम भानगढ़ के आदिवासी समाज के साथ जयस संगठन ने सौंपा ज्ञापन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment