देखा जाए तो तहसील के ग्रामीण अंचलों में अब कोरोना अपने तेजी से फैलने लगा है। ऐसे में सतर्कता बरतना जरूरी हो गई हैं। ब्लाक कोविड 19 नोडल अधिकारी डाॅ. पुखराज परवार ने बताया की हम तेजी से सैंपलिंग कर रहे है। जांच का दायरा बढ़ा रहे है। वही लोगो को भी एहितयात बरतने की अपील कर रहे है। डाॅ. परवार ने कहा की कोरोना संक्रमण अभी खत्म नही हुआ है, सावधानी से रहे। सैपलिंग देने के बाद जब तक रिर्पोट नही आये तब तक सैपलिंग देने वाला अपने को क्वारेटाईन करे खुले तौर पर बाजार मे नही घुमे। यदि उसकी रिर्पोट पाजीटीव आती है तो संक्रमण की चैन भी लंबी हो सकती है।
सरदारपुर - तहसील में फिर बढ़े कोरोना मरीज, सरदारपुर में 3 एवं ग्राम भोपावर में 2 की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजीटिव
देखा जाए तो तहसील के ग्रामीण अंचलों में अब कोरोना अपने तेजी से फैलने लगा है। ऐसे में सतर्कता बरतना जरूरी हो गई हैं। ब्लाक कोविड 19 नोडल अधिकारी डाॅ. पुखराज परवार ने बताया की हम तेजी से सैंपलिंग कर रहे है। जांच का दायरा बढ़ा रहे है। वही लोगो को भी एहितयात बरतने की अपील कर रहे है। डाॅ. परवार ने कहा की कोरोना संक्रमण अभी खत्म नही हुआ है, सावधानी से रहे। सैपलिंग देने के बाद जब तक रिर्पोट नही आये तब तक सैपलिंग देने वाला अपने को क्वारेटाईन करे खुले तौर पर बाजार मे नही घुमे। यदि उसकी रिर्पोट पाजीटीव आती है तो संक्रमण की चैन भी लंबी हो सकती है।
Post a comment