सरदारपुर। कोरोना वायरस ने एक बार फिर तहसील में रफ्तार पकड़ ली हैं। आज 11 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई हैं। जानकारी के अनुसार तहसील के ग्राम दसाई के 4, ग्राम लाबरिया के 3, ग्राम अमझेरा के 2 तथा राजगढ़ के 2 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई हैं। ब्लॉक कोविड 19 नोडल अधिकारी डॉ. पुखराज परवार ने बताया कि तहसील में 11 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई हैं। इसमे से दसाई निवासी 4 लोगो की रिपोर्ट इंदौर से प्राप्त हुई है तथा बाकि की रेपिट किट से जांच करने पर रिपोर्ट पॉजिटीव आई हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Boy
ReplyDeleteQuestion ?
ReplyDeleteIs there notification service available for a particular place's news?