नरेंद्र पँवार, दसाई। नगर में बढ़ते कोरोना संक्रमण से सभी नागरिकों में चिंता की लहर व्याप्त है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल आफिसर डॉ. मोनिका पटेल एवं डॉ. नरेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में बुधवार को नगर में एक कैम्प लगाकर लोगों के कोरोना सेम्पल लिये। कैंप में लेब टेक्निशियन राजेश कुमार गणावा के अलावा एएनएम आशा जैन, अलका डोडिया, सरोज द्विवेदी, जयकिशन, संजय मेवाती के अतिरिक्त सरदारपुर से आई कोरोना टीम के सदस्य भी उपस्थित थे। सैंपल लेने आए ब्लॉक कोविड 19 नोडल अधिकारी डॉ. पुखराज परवार ने बताया कि कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए कैम्प लगाकर सैंपल लिए गए। इस दौरान कुल 50 लोगों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिये भेजे है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment