अमझेरा। यहाॅ के मांगोद-मनावर मार्ग स्थित भेरूघाट के कटन वाले घाट पर ट्राले की टक्कर से 3 मवेशीयो की मोत हो गई। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सुचना मिलने पर अमझेरा पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन क्रमांक आरजे 09 जीबी 0907 को जप्त कर थाने पर खड़ा कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment