राहुल राठौड़, राजोद। पुलिस थाना राजोद अंतर्गत 10 साल से फरार स्थाई वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना राजोद टीआई वसुनिया ने बताया कि राधेश्याम पिता बल्लू उम्र 45 वर्ष निवासी खारचा थाना अमझेरा हाल मुकाम छोटा आश्रम धार जो कि 10 वर्ष से शराब प्रकरण में स्थाई फरार वारंटी था। राजोद टीआई वसुनिया ने बताया कि मुख़बिर की सूचना पर फरार स्थाई वारंटी को छोटा आश्रम धार से गिफ्तार कर के राजोद लाया गया। इसमे गिरफ्तार करने में पुलिस थाना राजोद टीआई भंवर सिंह वसुनिया, एएसआई कैलाश चौहान, हेडकांस्टेबल मनीष भगोरे, आरक्षक रितेंद्र राजावत, भवरसिंह निनामा आदि का सहयोग रहा।
Home
»
सरदारपुर - विधानसभा
» राजोद - पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दस साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment