राजगढ़। पुण्य सम्राट आचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेनसुरीश्वर जी म.सा. की मासिक पुण्यतिथि एवं वर्तमान गच्छाधिपति श्रीमद् विजय नित्यसेनसुरीश्वरजी म.सा. एवं आचार्य श्रीमद् विजय जयरत्नसुरिश्वरजी म.सा. की सूरीमंत्र आराधना की निर्विघ्नं पूर्णता हेतु राजगढ़ चातुर्मास हेतु विराजीत साध्वी श्री कल्पलताश्रीजी म.सा. की प्रेरणा से अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक एवं तरुण परिषद परिवार राजगढ़ द्वारा श्री कृष्ण गोवर्धन गोशाला फुलगावड़ी पर जाकर गौमाता को गुड़ रोटी एवं चारा खिलाकर जीवदया का कार्य किया गया। इस अवसर पर नितिन धारीवाल, प्रणय भंडारी, धवल डांगी, सौमिक जैन, अमित भंडारी, चर्चित भंडारी, संदेश संचेती, अक्षय खिमेसरा, चेत्य मामा, नित्य जैन, अरहम मामा आदि नवयुवक व तरुण परिषद के सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी परिषद अध्यक्ष मांगीलाल मामा ने दी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment