राजगढ़। इनरव्हील क्लब वूमेंस पावर राजगढ़ के द्वारा में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 25-25 क्विंटल के दो ऑक्सीजन सिलेंडर भेंट किए गए। यह सिलेंडर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इनरव्हील के बैनर तले श्रीमती स्नेह लता सिंघल पति स्वर्गीय कांति प्रसाद सिंघल राजगढ़ के सकुशल 80 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में श्रीमती कीर्ति सिंघल तथा से मोहनखेड़ा तीर्थ विकास प्रेरक आचार्य श्री ऋषभचंद सूरीश्वरजी की प्रेरणा से भाई स्वर्गीय दिलीपजी भंडारी के आत्मश्रेयार्थ संघवी सुगंधीलाल वेणीराम सराफ परिवार राजगढ़ की और से भेंट किए गए। इस दौरान क्लब की अध्यक्ष एकता पोसित्रा, सचिव अलका भंडारी, कोषाध्यक्ष कीर्ति सिंघल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. राहुल कुलथिया सहित स्टाफ मौजूद रहा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment