राजगढ़। भारत सरकार द्वारा कोविड-19 को ध्यान मे रखते हुए बनाई गयी गाइड लाईन एवं पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के नियम अनुसार नगर परिषद द्वारा गणेश प्रतिमाओ को विसर्जन करने के लिए नागरिकों की सुविधा अनुसार डी2डी मोबाइल विसर्जन कुंड चलाया गया। उक्त जानकारी देते हुए नगर परिषद सीएमओ सुरेंद्र सिंह पँवार ने बताया कि इसके तहत नगर के सभी नागरिकों ने अपने घर की गणेश प्रतिमाए पर्यावरण हीतेशी कुंड मे विसर्जित की। साथ ही गणेश प्रतिमाओ के साथ आए हार, फुल मालाए टेंचिंग ग्राउंड पर खाद बनाई जाएगी। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड़, नोडल अधिकारी विरेंद्र अलावा एवं समस्त स्टाफ मोजुद रहे। साथ ही सहयोगी संस्था सिद्धी वीनायक वेस्ट मैनेजमेंट से टीम लिडर हरी ठाकुर, हेमंत बेरागी, अनिता पांचाल, कीरण गेहलोद, रोहीत परवार एवं कृष्णा चोहान मोजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment