नई दिल्ली। कोरोना वायरस का बेकाबू हो चुका संक्रमण अब आंकड़ों में कुछ हद तक कंट्रोल में नजर आ रहा है। देश में कोरोना वायरस के रोजाना आने वाले नए मामलों में कमी देखी जा रही है और साथ में ठीक होने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यही वजह है कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में तेजी से कमी आई है और कोरोना से रिकवरी की दर भी तेजी से ऊपर उठी है। बुधवार को लगातार पांचवे दिन कोरोना के एक्टिव मामलों में कमी दर्ज की गई है। हालांकि कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों यानि मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 83347 नए मामले आए हैं और कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा 5646010 हो गया है। हालांकि कोरोना के नए मामले जिस संख्या में आ रहे हैं उससे ज्यादा लोग अब रोजाना ठीक हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 89746 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। अबतक देशभर में कुल 4587613 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 81.25 प्रतिशत हो गया है। नए कोरोना मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक होने की वजह से ही एक्टिव मामलों में कमी आई है। लगातार पांचवे दिन कोरोना के एक्टिव केस घटे हैं और अब कुल एक्टिव मामलों का आंकड़ा घटकर 968377 पर आ गया है। हालांकि कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में 1085 लोगों ने देशभर में कोरोना की वजह से जान गंवाई है। कोरोना वायरस अबतक देश में 90020 लोगों की मौत का कारण बन चुका है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment