विक्रमसिंह राठौर,अमझेरा। अमझेरा के समीप मांगोद-मनावर मार्ग स्थित भेरूघाट में गुरूवार की रात्रि मे अज्ञात बदमाशो और लुटेरो ने वारदात को अंजाम देते हुए अमझेरा के सुनील पिता रूपचंद गवली की मोटरसाईकिल सहीत हजारो रुपये लुटकर फरार हो गये । प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील रोज की तरह गंधवानी स्थित अपनी दुध डेयरी से अमझेरा लोट रहे थे तभी भेरूघाट पर कटन के पास उन्हे अज्ञात बदमाशो ने रोक लिया और उनके साथ मारपीट कर उनकी मोटरसाईकिल और नगदी रूपया लुट कर फरार हो गये। सुनील ने बताया कि उनके पास करीब 55 हजार रू थे । पुलिस को सुचना मिलते ही थाना प्रभारी रतनलाल मीणा ने दलबल के साथ जामदिया-भुतिया के रास्तो पर रात्री में ही बदमाशो को ढुंढने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच की जा रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment