अमझेरा। यहाॅ मंगलवार की रात मांगोद-मनावर मुख्य मार्ग स्थित राजपुरा की रामाजी पेमाजी की दुकान में अज्ञात चोर-बदमाशो ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए दुकान केे गल्ले में रखे करीब पच्चीस हजार नगदी सहीत सीसीटीवी केमरे की डीवीआर एवं सिगरेट के पैकेट चुरा कर हजारो रूपये की चोरी कर फरार हो गये। दुकान संचालक राधेश्याम आगलेचा ने बताया कि चोर दुकान की छत पर लगे टिनशेड के पतरो को उंचा कर दुकान में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया सुबह दुकान खोलने के लिए आयेे तब उन्हेे घटना का पता चला। उन्होने इस संबंध में अमझेरा थाने पर चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Home
»
सरदारपुर - विधानसभा
» अमझेरा - राजपुरा में अज्ञात बदमाशो ने किराना दुकान पर दिया वारदात को अंजाम, नगदी सहित अन्य सामान ले गए बदमाश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
सही कहा https://www.todayknow.com/2020/09/150%20parts%20of%20online%20satsango%20complete.html
ReplyDelete