राजोद। स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार शाम को शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें थाना प्रभारी श्री टोपे ने बैठक मैं आगामी दिनों में आने वाले त्योहार गणेश चतुर्थी, ढोल ग्यारस, मोहर्रम जैसे अन्य त्योहार को शांति पूर्वक शासन के नियमों का पालन करते हुए मनाएं जाने के निर्देश दिए। वही इस बार सार्वजनिक स्थानों पर पांडाल लगाने की अनुमति नहीं रहेगी। त्योहारों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा। किसी भी धार्मिक आयोजनों की शोभा यात्रा की अनुमति नहीं रहेगी। अपने घरों में गणेश जी की प्रतिमा को अपने हाथों से बनाकर विराजित करना एवं विसर्जन के समय सभी को गणेश प्रतिमा को अपने घरों में पानी की बाल्टी में विसर्जित करना होगी। हर साल गणेश विसर्जन एवं मोहरम विसर्जन के समय जुलूस निकाला जाता था। वह इस बार करोना महामारी को देखते हुए नहीं निकाले जा सकेंगे। बैठक में अन्य कई विषयों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान ओमनारायण संदला, दिपक फेमस, मन्नालाल पुरोहित, पुष्पेन्द्र बना, जीवन धाकड़, मनोहर लाल रजक, अमरलाल शर्मा, अमृत पायल, रविराज, मधुसूदन बाहेती, मयाराम बच्चन, अज़ीज़ , युसफ, अज़ीज़ चुडिवाला आदि तथा अधिकारी व श्रेत्र के पत्रकार एवं गणेश उत्सव समिति के सदस्यगण, ग्रामीण जन व थाना के स्टाफ मोजुदग रहा।
Home
»
सरदारपुर - विधानसभा
» राजोद - थाना परिसर में राजोद सहित लाबरिया एवं बरमंडल क्षेत्र की शान्ति समिति की बैठक हुई सम्पन्न
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment