राहुल राठौड़, राजोद। मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत बनी का निर्माण 2018 मे व मार्ग की पुर्णता 2019 मे हुई। सडक मार्ग की लागत 71.92 लाख है। उक्त मार्ग तेज बारिश मे ही बह गया। जगह-जगह गड्ढे पड गए। तेज हुई बारिश से गाव के समीप की पुलिया पर तो सडक के उपर की डामर की परत करीब दस फीट दुर जाकर पडी। जिससे घटिया सडक निर्माण की पोल खुली। मार्ग के दोना ओर साईडे भी नही भरी गई दोपहिया वहन चालको को परेशानी उठाना पड रही है। ग्राम पंचायत निपावली के सरपंच दशरथ खराडी ने कहा कि सडक निर्माण के दोरान ही ठेकेदार को गुणवत्तायुक्त कार्य करने को कहा था पर ठेदार द्वारा मनमानी पुर्वक कार्य किया। जिसका नतीजा यह रहा कि मार्ग उखड गया सरंपच ने घटिया निर्माण का आरोप भी लगाया। गांव के पंच प्रतिनिधि गिरधारी लाल ने बताया कि पुल की उचाई बडाने को भी कहा था पर ठेकेदार द्वारा हमारी एक भी नही सुनी तेज बहाव से खेतो मे खडी फसल बह गई। किसान मनोहरलाल रजक ने बताया कि किनारे पर बना कुए की पाल धस गई नुकसान हुआ। पंच बाबु लाल का कहना है कि घटिया निर्माण की बात कही व घटिया निर्माण कार्य किया है जाच होनी चाहिए। मामले में विभाग के एसडीओ से संपर्क करना चाहा तो नही हो पाया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment