सरदारपुर। तहसील में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। आज फिर तहसील में कोरोना विस्फोट हुआ है। तहसील के राजगढ़ में 7, ग्राम फुलगावड़ी में 1 एवं 1 पॉजीटिव ग्राम अमझेरा में मिला है। इस तरह कुल 9 नये कोरोना केस सामने आए हैं। जिसकी पुष्टि सीबीएमओ डॉ. शिला मुजाल्दा ने की है।
जानकारी के अनुसार राजगढ़ में जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटीव आई हैं उनमें से कुछ लोग पहले से ही संक्रमित होटल संचालक के परिजन है जो क्वारंटाईन सेंटर में भर्ती है। वही कुछ पॉजिटीव यजवाहर मार्ग निवासी है, जिनमे से कुछ इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती है। वही ग्राम अमझेरा के अम्बिका रोड़ निवासी 11 वर्षीय बालक की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई है। इसी तरह ग्राम फुलगावड़ी के एक 47 वर्षीय व्यक्ति की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से अधिकांश संक्रमित पहले से ही क्वारंटाईन सेंटर में भर्ती है।
जानकारी के अनुसार राजगढ़ में जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटीव आई हैं उनमें से कुछ लोग पहले से ही संक्रमित होटल संचालक के परिजन है जो क्वारंटाईन सेंटर में भर्ती है। वही कुछ पॉजिटीव यजवाहर मार्ग निवासी है, जिनमे से कुछ इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती है। वही ग्राम अमझेरा के अम्बिका रोड़ निवासी 11 वर्षीय बालक की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई है। इसी तरह ग्राम फुलगावड़ी के एक 47 वर्षीय व्यक्ति की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से अधिकांश संक्रमित पहले से ही क्वारंटाईन सेंटर में भर्ती है।
Rajghar me fir se 15 din ka lockdown hona chahiye
ReplyDeleteRajghar me Covid.19 ke positive Jain samaj ke he
Or unki Shop pe works bi work karte he agr dekha jaye to Rajghar ke alawa or bi khi covid.19 ke positive Ho sakte he
Rajghar me lockdown jaruri he..