सरदारपुर। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभअवसर पर ग्राम गोलपुरा मे शासकीय सोसाईटी भवन पर सरदारपुर जयस अध्यक्ष राजेन्द्रसिह गामड ने झंडावदंन कर स्वतंन्त्रा दिवस मनाया। ईस दौरान छोटी बच्ची गुनगुन गामड़ ने महापुरुषो के चित्रो पर माल्यापर्ण किया। इस दौरान उपस्थित बच्चो एवं ग्रामिणो को मिठाई वितरित की गई। वही सोसाईटी में कार्यरत दिपु भाभर सहित अन्य उपस्थित रहें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment