सरदारपुर। राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेना द्वारा सरदारपुर एसडीएम विजय राय को एक ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया कि रतलाम में स्थित मेडिकल कॉलेज का नाम शहीद भगत सिंह रखा जाना चाहिए। यदि मेडिकल कॉलेजे का नाम भगत सिंह के नाम पर रखा जाता है तो भावी पिड़ी के मन में एवं विद्यार्थियों के ज्ञान पटल पर शहीदों के प्रति सम्मान और राष्ट्र भावना का निर्माण होगा। इस दौरान प्रकाश जाट तहसील अध्यक्ष, कमलेश जाट उपाध्यक्ष बोदली, नगर अध्यक्ष नानालाल जाट, नगर उपाध्यक्ष राहुल जाट, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष मोहित जाट, राहुल जाट, पवन जाट, काना जाट, मुकेश जाटआदि जाट समाज मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment