सरदारपुर। उप जेल सरदारपुर में आज 39 बंदियों का कोरोना जाँच हेतु सैंपल लिया गया। इन सभी बंदियों को सरदारपुर से अन्य जेल भेजा जाना है। सरदारपुर उपजेल अधीक्षक प्रदीप डावर ने बताया कि उपजेल में क्षमता से अधिक बंदियों की संख्या होने के कारण उपजेल के 39 बंदियों को अन्य जेल भेजा जाना है। इस हेतु शासन के आदेशानुसार अन्य जेल भेजे जाने वाले सभी बंदियों की आज कोरोना जाँच हेतु सैंपल लिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद इन्हें अन्य जेल भेजा जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. नीतिन जोशी, ब्लॉक कोविड 19 अधिकारी डॉ. पुखराज परवार एवं अर्जुन जमरा द्वारा सभी बंदियों की जाँच कर उनका सैंपल लिया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment