विक्रमसिंह राठौर, अमझेरा। यहाॅ पिछले लगातार 15 घंटे की बारीश के बाद अमझेरा के चारो ओर पानी ही पानी दिखाई देे रहा तथा तेज बारीश के बाद तालाब में बाढ़ आ जाने से मांगोद-मनावर टुलेन मार्ग पुरी तरह से अवरूद्ध हो गया है जिसके कारण सुबह 10 बजे से ही मार्ग पर स्थित पुलिया पर पानी आने के बाद वाहनो का आवागमन रोक दिया था इस कारण से कई वाहनो की लंबी कतारे लग गई है और लोगो को अपने गंतव्य तक जाने के लिए घंटो इंतजार करना पड़ रहा है। इसके साथ ही अमका-झमका तीर्थ स्थित कुंड ओवरफ्लो हो गयेे है तथा झरनेे वेगवान होकर बह निकले। यहाॅ से हातोद और फतियापुरा मांगोद जाने वाला मार्ग पर पुलिया पर पुर का पानी उफन जाने से बंद हो गया है । तालाब की पाल पर दिवाल बनाने का कार्य भी चल रहा था जिसके कारण से एक स्थान से तालाब की पाल फुटने का अंदेशा भी बना हुआ है। समाचार लिखे जाने तक लगातार बारीश का क्रम जारी था ।
Home
»
सरदारपुर - विधानसभा
» अमझेरा - 15 घंटे की बारीश से क्षेत्र हुआ तरबतर, मांगोद-मनावर मार्ग हुआ अवरूद्ध
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment