अमझेरा। अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए दोपहर 12 बजे बाद भूमिपजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के द्वारा जैसे ही शुरू किया गया वैसे ही अमझेरा में भी रामभक्तो के द्वारा खुशीया मनाई गई पटाखे आदी फोड़े गये तथा एक दुसरे को शुभ अवसर की बधाई दी गई। इस मौके पर मंदिरोे पर आकर्षक विद्युत सजावट की गई एवं भगवा ध्वज लगाये गये तथा मंदिरो में आरती उतार कर प्रसादी का वितरण किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment