रिंगनोद। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात में रिंगनोद के मजरा मोटाभाटा-उजाडिया से तीन जगह धावा बोलकर चोरों ने उत्पात मचाया। अज्ञात चोर चांदी के सिक्के, आभूषण, नकदी व पशुधन ले जाने में सफल रहे। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को 3 बजे करीब चोरों ने रिंगनोद के मोटाभाटा के नंदू डामर के यहां से अलग-अलग कमरों के दो ताले तोड़कर सात-सात सौ ग्राम के चांदी के हाथ के कड़े, पुराने समय के चांदी के 5 सिक्के, 12 हजार रूपए नकदी की चुराकर ले। समीप मे रहे नंदू के भाई सुरेश ने बताया कि चोरी का तो हमें सुबह 7 बजे मालूम पड़ा जब ताला टूटा हुआ देखा। भाई अन्य जगह काम करता है एवं पिताजी रहते हैं जो कथा में पास के गांव में रिश्तेदारों के यहां गए थे। वही चोरों ने समीप के रहने वाले गरम सिंह के यहां कुल्हाड़ी से दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। गरम सिंह ने अपने घर के अंदर से चोरों का सामना कर कुल्हाड़ी को पकड़ लिया जिससे उसके हाथ की उंगली कट गई। जिसे डायल 100 की सहायता से रात्रि में ही सरदारपुर ले जाया गया जहां उसकी उंगली में आठ टांके आए।
इसी तरह चोरो ने समीप के मजरा उजाडिया में भी जमकर उत्पात मचाया। चोर यहां के शंकरजाम सिंह गामड़ के यहां दिवार में सेंध लगाकर 8 बकरी निकाल ले जाने लगे शंकर के चिल्लाने पर ग्रामीण एकत्रित हुए वह चोरों का सामना कर सात बकरी छुड़ा लाए। एक बकरी ले जाने में चोर सफल रहे। चोरो ने शंकर के यहां गोदरेज भी तोड़ दी। शंकर ने बताया कि गोदरेज में 5 हजार रूपये छुपा कर रखे थे। जो चोरों की निगाह से बच गए। पुरे मामले में चौकी प्रभारी एनएस दंडोतिया ने बताया की सूचना मिलने पर रात्रि में ही पुलिसबल के साथ सर्चिंग की गई लेकिन चोर अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
इसी तरह चोरो ने समीप के मजरा उजाडिया में भी जमकर उत्पात मचाया। चोर यहां के शंकरजाम सिंह गामड़ के यहां दिवार में सेंध लगाकर 8 बकरी निकाल ले जाने लगे शंकर के चिल्लाने पर ग्रामीण एकत्रित हुए वह चोरों का सामना कर सात बकरी छुड़ा लाए। एक बकरी ले जाने में चोर सफल रहे। चोरो ने शंकर के यहां गोदरेज भी तोड़ दी। शंकर ने बताया कि गोदरेज में 5 हजार रूपये छुपा कर रखे थे। जो चोरों की निगाह से बच गए। पुरे मामले में चौकी प्रभारी एनएस दंडोतिया ने बताया की सूचना मिलने पर रात्रि में ही पुलिसबल के साथ सर्चिंग की गई लेकिन चोर अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
Post a comment