रिंगनोद। नगर के कन्हैया पड़ियार को प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार समिति के जिला अध्यक्ष गोपाल सोलंकी ने राष्ट्रीय संगठक जयघोष महाराज एवं प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र राजपुत, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव, राजगढ़ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मदन चोयल की अनुशंसा पर जिला मंत्री का दायित्व दिया गया। पड़ियार की नियुक्ति पर बस स्टैंड रिंगनोद पर ज्वाला सोलंकी, ईश्वर मिस्त्री, प्रतीक पाटीदार, दाऊ मोलवा, धर्मेंद्र भंडारी, योगेश परिहार, सुरेश मोलवा, सीताराम परवार, वैभव जैन, रजनीश परवार, आकाश काग आदि ने पुष्पहार से स्वागत किया। समिति के जिला उपाध्यक्ष विकास सोलंकी, नगर अध्यक्ष राजेश लछेटा आदि ने कन्हैया पड़ियार की इस नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त किया एवं शुभकामनाये दी। पड़ियार ने कहा कि संगठन ने जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मुझे सौंपी है में इस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा, एवं संगठन को मजबूत करने के लिये कार्य करूंगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment