धार। परिवीक्षा अवधि पूरी करने के बाद दो पुलिस अधिकारियों को डीएसपी की रैंक से सम्मानित आज पुलिस कंट्रोल रुम पर एसपी आदित्य प्रतापसिंह द्वारा किया गया। एसपी श्री सिंह ने डीएसपी शक्तिसिंह चौहान व अंकिता सुलिया को रैंक के हिसाब से वर्दी पर दो-दो स्टार लगाकर स्वागत किया व दोनों ही अधिकारियों को उज्जवल भविष्य की कामना की। एसपी श्री सिंह ने इस मौके पर कहा किदोनों ही अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान जो भी दयात्वि अभी तक दिए गए। उन्होंने उसे ईमानदारी से पूरा किया व ट्रेनिंग के दौरान थानों भी ड्यूटी से लेकर लॉ एंड आर्डर तक की पुलिस ड्यूटी को दोनों अधिकारियों ने समझा व विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ काम किया। दोनों ही अधिकारियों ने धार मुख्यालय, राजगढ़, बदनावर, सागौर सहित अन्य थानों पर अपनी ट्रेनिंग एसपी श्री सिंह के मार्गदर्शन में पूरी की है। इस अवसर पर दोनों ही डीएसपी अधिकारियों को एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार, बदनावर एसडीओपी जयंतसिंह राठौर, कानवन टीआई केएस गेहलोत, क्राईम ब्रांच टीआई संतोष पांडे ने भी बधाई दी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment