नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैल रहा है लेकिन साथ में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और सरकार कोरोना के मरीजों की पहचान के लिए लगातार टेस्टिंग को भी बढ़ा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के कुल 69878 नए मामले सामने आए हैं और देश में अब कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा 29,75,701 तक पहुंच गया है। हालांकिकोरोना से ठीक हने वाले लोगों की रफ्तार भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना से 63631 लोग ठीक हुए हैं और अबतक कुल 22,22,577 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 74.69 प्रतिशत हो गया है। देश में कुल 697330 कोरोना एक्टिव मामले हैं।
लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के साथ इसकी वजह से जान गंवाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के की वजह से 945 लोगों की जान गई है और अबतक यह जानलेवा वायरस देश में कुल 55794 लोगों की मौत का कारण बन चुका है। कोरोना के मामलों की पहचान के लिए देश में टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार अबतक देश में कुल 3.44 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं। शुक्रवार को देशभर में रिकॉर्ड 1023836 कोरोना टेस्ट किए गए हैं जो एक दिन में हुए सबसे ज्यादा टेस्ट हैं।
लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के साथ इसकी वजह से जान गंवाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के की वजह से 945 लोगों की जान गई है और अबतक यह जानलेवा वायरस देश में कुल 55794 लोगों की मौत का कारण बन चुका है। कोरोना के मामलों की पहचान के लिए देश में टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार अबतक देश में कुल 3.44 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं। शुक्रवार को देशभर में रिकॉर्ड 1023836 कोरोना टेस्ट किए गए हैं जो एक दिन में हुए सबसे ज्यादा टेस्ट हैं।
Post a comment