अमझेरा। मंगलवार को अमझेरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें बताया गया कि आने वाले पर्व जिनमें बकरीद, रक्षाबंधन सम्मिलीत है वे सभी पर्व शासन की गाइड लाईन के अनुसार ही मनायेे जावेगें। बकरीद पर नमाज भी घर पर रहकर ही पढ़ी जावेेगी तथा रक्षाबंधन का पर्व भी सौहार्दपूर्वक मनाया जावेगा। इस मौके पर सरदारपुर एसडीओपी ऐश्वर्यकुमार शास्त्री, थाना प्रभारी रतनलाल मीणा सहीत शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
Home
»
सरदारपुर - विधानसभा
» अमझेरा - शांति समिति की बैठक संपन्न, शासन की गाईड लाईन के अनुसार मनाये जाएंगे सारे पर्व
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment