सरदारपुर। याराना ग्रुप राजगढ़ द्वारा क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरदारपुर मे कोरोना लाॅकडाउन के इस दौर मे गरीबो के इलाज हेतु विभीन्न प्रकार की दवाई, गोलियां, बाॅटल प्रदान की गई। इस दौरान विधायक प्रताप ग्रेवाल, डाॅ. नितीन जोशी, डाॅ. नौशाद अली नकवी, प्रमोदराज जैन, गोलु शर्मा, नवीन पुराणी, मनीष माहेश्वरी, रूपेश शर्मा, संदीप जैन, जगदीश सौलंकी, संजय जैन आदि उपस्थित थे। स्वास्थ्य केन्द्र के स्टोर शाखा प्रभारी आकाश धूते ने बताया कि 750 आईवी सेट, 500 पोली विओन इंजेक्शन, 500 दर्द निवारक इंजेक्शन, 200 एंटी बायोटिक इंजेक्शन, 192 डीएनएस बाॅटल, 120 डीफाईव बाॅटल, 120 सोडियम क्लोराईट बाॅटल, 72 आरएल बाॅटल आदि सामग्री प्राप्त हुई है। उक्त जानकारी घीसा बाबा द्वारा दी गई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment