सरदारपुर। कौमी एकता के प्रतीक हजरत कालेशाह दाता रहमतुल्लाह अलैह सरदारपुर शरीफ के 83वे एलाने उर्स का 28, 29, 30 एवं 31 मई को होने वाला सालाना उर्स का आयोजन वैश्विक महामारी कोरोना के लॉकडाउन की वजह से निरस्त कर दिया गया है। उक्त जानकारी सदर मनीष श्रीवास्तव एवं सचिव अनवर खान द्वारा दी गई।
Post a comment