अमझेरा। कोरोना संक्रमणकाल के दौरान लगाये गये लाॅकडाउन के लगातार बढ़ते दिनों के कारण सेन समाज के लोगो की आर्थिक स्थिति बगड़ती जा रही है। इसी समस्या को लेकर सेन समाज के समाजजनों के द्वारा गुरूवार को सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर अवगत कराते हुए बताया गया कि लाॅकडाउन के कारण पिछले 2 महिनो सेे उन्हौने अपनी दुकाने नहीं खोली है। जिससे उनकी आर्थिक स्थिती बगडती जा रही है इसलिए उन्हे शासन-प्रशासन से आर्थिक मदद दिलवाई जावे साथ ही उनकी दुकानो का किराया, बच्चो के स्कुल की फिस के साथ बिजली बिल भी माफ करवाया जावें। ज्ञापन का वाचन सत्यनारायण सेन के द्वारा किया गया। इस पर विधायक ग्रेवाल ने उन्हे आश्वस्त किया कि वे उनकी इस मांग के संबंध में मुख्यमंत्री से बात कर उन्हे आर्थिक मदद दिलाने का प्रयास करेगें। इस मौके पर सेन समाज के अखिलेश चंदेेरिया, देवानंद सेन, गौरव लहरी, विशाल सेन, राहुल सेन, राजेश श्रीवासपति,निखिल सेन आदि अन्य समाजजन उपस्थित थे। इसके साथ ही ज्ञापन की एक प्रति प्रधानमंत्री के नाम अमझेरा थाने पर दी गई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment