अमझेरा। सोशल मिडीया पर बदनावर के पूर्व विधायक राजवर्धनसिंह दत्तीगांव एवं उनके अनुज हर्षवर्धनसिंह दत्तिगाॅंव के खिलाफ फेसबुक पेज "बोल बदनावर बोल" पर आपत्तिजनक टिपप्णी एवं अनर्गल बाते कही जाकर उनकी साफ-स्वच्छ छबि को धुमिल करने के साथ ही उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई गई है। इसी कराण से उनके समर्थकों में रोष व्याप्त हो गया है। जिसके चलते अमझेरा थाना प्रभारी रतनलाल मीणा को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है। इस मौके पर निलांबर शर्मा, शुभम दीक्षित, स्वप्निल शर्मा, राजू गणावा, अर्पित शर्मा, नारायण दीक्षित, कान्हा प्रजापत, शैलेन्द्र कछावा, सोनू रघुवंशी आदि अन्य समर्थक उपस्थित रहे।
Home
»
सरदारपुर - विधानसभा
» अमझेरा - सोशल मीडिया पूर्व विधायक दत्तीगांव की छवि धुमिल करने का प्रयास, समर्थकों ने थाने पर दिया ज्ञापन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment