अमझेरा। कोेरोना महामारी के बीच दुसरे अपराध भी कम होनेे का नाम नहीं लेे रहे है। अमझेरा थानांतर्गत नाबालिक के साथ बलात्कार करनेे का मामला सामने आया हैे। जिसमें एक 15 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ दो लोगो ने दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पुलिस थाना प्रभारी रतनलाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़की अमझेरा के मेस्को डेम के आस-पास बकरीयाॅ चरा रही थी तभी वहा ग्राम मुवाड़ के रहनेे वाले मदन पिता बनसिंह, भुवान पिता करमसिंह एवं मुकेश पिता परमसिंह सभी जाति भीलाला पहुॅचे और उसके साथ मदन ओर भुवान ने बारी- बारी से दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया। अमझेरा पुलिस के द्वारा अपराधियों के खिलाफ बाल लैंगिंग धाराओे के साथ भादवी की धारा 376 (3) के तहत अपराध पंजीबद्ध उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment