अमझेरा। यहाॅ की आदिम जाति समिति सोसायटी पर इन दिनो समर्थन मुल्य पर गेंहू खरीदी की जा रही है लेकिन परिवहन के अभाव में भारी संख्या में गेंहू की बोेरिया सोसायटी परिसर में जमा हो गई थी इस समस्या को लेकर समाचार के माध्यम से प्रशासन का ध्यानाकर्षण भी कराया था । बुधवार को 6 गाड़ीयों में माल भरा गया वहीं मंगलवार की देर शाम को भी दो गाड़ीयों में तुला हुआ माल भरा गया । बुधवार को माल भरते समय कुछ देर के लिए बारीश भी हो गई लेकिन पल्लियों आदि के माल को ढककर सुरक्षित कर लिया गया अन्यथा बहुत ज्यादा मात्रा में गेहुॅ गीला होकर खराब हो सकता था । केन्द्र के प्रभारी घनश्याम मानधन्या ने जानकारी देते हुए बताया कि तकरीबन चार हजार क्विंटल गेहूॅ जमा हो गया था लेकिन परिवहन होने के बाद अब केवल लगभग 1500 क्विंटल गेहूॅ शेष बच गया है जो बुधवार को वाहन आने पर वह भी यहाॅ से चला जाएगा। इधर मंगलवार को भी करीब 500 क्विंटल गेहॅू की तुलाई की गई।
Home
»
सरदारपुर - विधानसभा
» अमझेरा - सोसायटी पर गेंहू परिवहन के लिए पहुंचे वाहन, बारीश से जैसे-तैसे बचाये गेंहु के बोरे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment