रिंगनोद। नगर की हायर सेकेंडरी स्कूल विस्डम एकेडमी ने आज अपना तीसरा स्थापना दिवस आज नगर में कोरोनॉ योद्धाओ का सम्मान कर मनाया। नगर के सभी पुलिस कर्मी, स्वास्थकर्मी एवं सफाई कर्मी का सम्मान अभिनंदन पत्र देकर किया। प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर प्रमुख चिकित्सक राहुल पाटीदार की उपस्थिति सभी चिकित्सको का सम्मान किया गया। वही रिंगनोद पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी सीताराम उपाध्याय की उपस्थिति में सभी पुलिस कर्मियों का प्रशस्त्री पत्र देकर अभिनंदन किया गया। संस्था के संचालक देवेंन्द्र सतपुड़ा ने बताया कि देश जिस संकटकाल का सामना कर रहा है, और इस महामारी पर विजय की और अग्रसर हो रहा है, इसमे हमारे स्वास्थकर्मी, सुरक्षाकर्मी और सफाई कर्मियों ने स्वयं के स्वास्थ व परिवार की चिंता किये बिना जिस प्रकार से देशवासियों की सेवा देवदूत की भांति कर रहे है।
इन सभी का सम्मान करने का अवसर मिलना हमारे लिये गर्व का समय है। इसलिये विस्डम एकेडमी ने अपना तीसरा स्थापना दिवस आज कोरोनॉ योद्धाओ के बीच उनका सम्मान कर मनाया। इस अवसर पर प्राचार्य कामेश सतपुड़ा, पंकज सतपुड़ा, केशव दवे, कन्हैयालाल पड़ियार, काना मोलवा, जयसूर्या चौधरी,भावेश सोलंकी,राहुल पाटीदार,कमल परवार, विजय लछेटा ,अनिल मोलवा एवं अन्य नागरिक गण उपस्थित थे।
इन सभी का सम्मान करने का अवसर मिलना हमारे लिये गर्व का समय है। इसलिये विस्डम एकेडमी ने अपना तीसरा स्थापना दिवस आज कोरोनॉ योद्धाओ के बीच उनका सम्मान कर मनाया। इस अवसर पर प्राचार्य कामेश सतपुड़ा, पंकज सतपुड़ा, केशव दवे, कन्हैयालाल पड़ियार, काना मोलवा, जयसूर्या चौधरी,भावेश सोलंकी,राहुल पाटीदार,कमल परवार, विजय लछेटा ,अनिल मोलवा एवं अन्य नागरिक गण उपस्थित थे।
Post a comment