नई दिल्ली। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामले 41 लाख के पार पहुंच चुके हैं और भारत में भी कोरोना संक्रमण के मामले 62 हजार के पार पहुंच चुके हैं। दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2.80 लाख के पार जा चुकी है। हालांकि 14.41 लाख लोग अबतक रिकवर कर चुके हैं। कोरोना वायरस के कारण सबसे अधिक मौतें अमरीका में हुई हैं, यहां लगभग 13.47 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि मौत का आंकड़ा 80 हजार के पार हो चुका है। भारत में 17 मई तक तीसरे चरण का लॉकडाउन लागू किया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में 10 मई सुबह 9 बजे तक कुल 62,939 कोरोना मरीज सामने आए हैं। इसमें 41,472 लोगों का उपचार किया जा रहा है जबकि 19,357 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। देश में कोरोना वायरस की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2109 हो गई है। पिछले 24 घंटों में इस वायरस के कारण 128 लोगों की मौत हुई है और 3277 नए मामले सामने आए है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में 10 मई सुबह 9 बजे तक कुल 62,939 कोरोना मरीज सामने आए हैं। इसमें 41,472 लोगों का उपचार किया जा रहा है जबकि 19,357 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। देश में कोरोना वायरस की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2109 हो गई है। पिछले 24 घंटों में इस वायरस के कारण 128 लोगों की मौत हुई है और 3277 नए मामले सामने आए है।
Post a comment