राजगढ़। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के आह्वान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्री महाराणा प्रताप जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। इस दौरान श्री महाराणा प्रताप राजपूत समाज व स्वर्ण समाज के लोगों द्वारा श्री महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही सेल्फी विथ महाराणा प्रताप अभियान में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर परिषद सीएमओ सुरेन्द्रसिंह पँवार व नगर परिषद अध्यक्ष भवरसिंह बारोड, श्री महाराणा प्रताप राजपूत समाज के अध्यक्ष मोतीसिंह राठौड़, विजय प्रतापसिंह पंवार व समाज के संरक्षक विजय सिंह तोमर (सर) उपस्थित हुए। सफलतापूर्ण कार्यक्रम में नगर परिषद सीएमओ ने श्री महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर छत्र लगवाने की घोषणा की जिसके। बाद समाज के अंतिमसिंहजी पंवार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी समाज जन का आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना तहसील मीडिया प्रभारी द्वारा दी गई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment