सरदारपुर। एसडीएम सत्यनारायण दर्रो ने एक आदेश जारी करते हुए खेती किसानी हेतु आवश्यक सामग्री, खाद, बीज, पशु आहार आदि के क्रय-विक्रय हेतु आंशिक शिथिलता प्रदान की है। सरदारपुर तहसील में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है। इसी के तहत आज एसडीएम दर्रो ने एक आदेश जारी कर आंशिक शिथिलता प्रदान की है। आदेश के लिखा गया है कि क्षेत्र में अधिकारियो द्वारा समय-समय भ्रमण किया जा रहा है। क्षेत्र की स्थिति को ध्यान में रखते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अनुभाग सरदारपुर क्षेत्रांतर्गत खेती किसानी हेतु आवश्यक सामग्री, खाद, बीज, पशु आहार आदि क्रय - विक्रय किये जाने हेतु सम्बंधित व्यापारी समयावधि प्रातः 7 बजे से प्रातः 10 बजे तक डोर-टू-डोर के साथ-साथ अपनी दुकान पर आने-जाने वाले व्यक्तियों में 1मीटर की दुरी अर्थात सोशल डिस्टेंसिंग रखेंगे। इसकी पूर्ण जिम्मेदारी सम्बंधित व्यापारी की रहेगी एवं इस हेतु पृथक से व्यक्ति/वालेंटियर खड़ा रखेंगे। आदेश में यह भी लिखा गया है कि शेष प्रतिबंध यथावत रहेंगे। प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment