सरदारपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सावधानी के लिए क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरदारपुर मे सैनिटाइजिंग मशीन प्रदान की गई। अब अस्पताल मे स्टाफ सहित आने वाले मरीज, परिजन आदि सैनिटाइज हो सकेेंगे। इससे कोरोना संक्रमण से बचाव मे मदद मिलेगी। मशीन के शुभारंभ पर क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विजय राय, नायब तहसीलदार प्रकाश परिहार, सीबीएमओ डाॅ. शीला मुझाल्दा, मेडिकल आफिसर डाॅ. एमएल जैन, बीपीएम राजु गडरिया, नगर परिषद् अध्यक्ष महेश भाबर, प्रमोदराज जैन, दिलीप भदौरिया, डाॅ. आशीष वैद्य, बाला ठाकुर, बलराम यादव, अम्बर गर्ग, अंसार खान, आदि उपस्थित रहे। यह सैनिटाइजिंग मशीन राजगढ के मेकेनिक द्वारा तैयार की गई है। विधायक प्रताप ग्रेवाल ने बताया कि आगामी दिनो मे अन्य शासकीय स्थानो पर भी सैनिटाइजिंग मशीन प्रदान की जाएगी।
Home
»
सरदारपुर - विधानसभा
» सरदारपुर - विधायक ग्रेवाल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रदान की सैनिटाइजिंग मशीन, कोरोना संक्रमण से बचाव मिलेगी में मदद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment