सरदारपुर। स्वास्थ विभाग की टीम ने सीबीएमओ डॉ. शीला मुजाल्दा के निर्देश पर सरदारपुर नगर में सर्वे अभियान चलाया गया। जिसमें बाहर से आए व्यक्तियों की जानकारी एवं सर्दी खासी बुखार के मरीजों की जानकारी ली गई। टीम द्वारा सरदारपुर नगर में घर घर जाकर जांच पड़ताल की गई एवं सूची बनाई गई ताकि भविष्य में कोरोना वायरस से लेकर कोई संक्रमण फैलता है, तो उसके लिए पहले से तैयारी हो सके। सीबीएमओ डॉ. शीला मुजाल्दा ने बताया कि नगर में 165 घरों पर पहुँचकर 800 से अधिक लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया हैं। शेष बचे घरों में आगामी दिनों में सर्वे कर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ विभाग के दल में बीपीएम राजू गडरिया, बीइ संजय सिंगार, स्टोर प्रभारी आकाश, बीडीइओ सोहन पाटीदार, एएनएम उषा वर्मा, आशा सहयोगी राखी मालि, आशा कार्यकर्ता ज्योति त्रिवेदी, संध्या यादव एवं दीनदयाल चलित वाहन के डॉ. कटारिया एवं पूरा स्टाफ सहित पुलिस विभाग की रिस्पॉन्स टीम भी मौजूद रही।
Home
»
अपना शहर
» सरदारपुर - घर-घर पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम, 800 से अधिक लोगो का किया स्वास्थ्य परीक्षण
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Bahut khub
ReplyDelete