रिंगनोद। नगर की बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा पर जैन समाज के समाजसेवी पारसमल पंवार द्वारा सारसमल पंवार की स्मृति में सेनीटाइज मशीन लगवाई। बैंक शाखा को विधायक प्रताप ग्रेवाल के द्वारा पारसमल पवार द्वारा भेंट करवाई गई। इस दौरान विधायक ग्रेवाल ने मशीन का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और जिन्हें रुपयों की जरूरत ना हो वह बैंक में ना आए आप अपने घर में ही रहे आपका रुपैया सुरक्षित है और आप जब चाहो तब निकाल सकते है। इस अवसर पर नगर के कानालाल निनामा, शंकरदास बैरागी, अशोक धोका, हरजी हामड़, देवेंद्र सतपुड़ा, धर्मेंद्र पंवार सरफराज कुरेशी, लोकेंद्र बना, विकास माहेश्वरी, नानूराम चौधरी, प्रिंस पंवार आदि लोग मौजूद रहे।
Home
»
सरदारपुर - विधानसभा
» रिंगनोद - बैंक शाखा में लगवाई सैनिटाइज मशीन, विधायक ग्रेवाल ने किया शुभारंभ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment