राजोद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आज राजोद, रानीखेडी, साजोद, निपावली, नन्दलाई,आन्दखेडी, हनुमंत्या, आदि आस पास क्षेत्रो में चांदनी रात में 9 बजे 9 मिनट तक नगरवासियों ने भी घर की लाइट बंद कर दिप जलाते, मौमबत्ती, फ्लेश लाईट जलाते हुए अपनी एकजुटता व समर्थन का परिचय दिया। उन्होंने घरों के बाहर दिप जलाने के साथ ही मोबाइल से भी रोशनी की। लोगों ने मकानों के बाहर व गैलरियो में खड़े रहकर भारत माता की जय के नारे लगाते हुए इस अपील के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। बाजार में कुछ देर ऐसा लगा की 5 महिने में ही एक बार फिर दीपावली मनाई जा रही है, काफी देर तक दिये टिमटिमाते रहे। इस दौरान पुलिस मुस्तैद रही। थाना टिआई सुबोध क्षोत्रिय, एसआई अनिल सिंह धुरैया, एएसआई जालमसिंह चौहान, लक्ष्मण सिंह, मनीष भगोरा, रितेन्दृ सिंह रजावत, रवि परमार,दिपक शर्मा, हिना खराडी महिला आरक्षक आदि स्टाफ मोजुद रहा।
Home
»
सरदारपुर - विधानसभा
» राजोद - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जगमगा उठा नगर, मुस्तैद रहा पुलिसबल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment