राजगढ़। नगर के श्री राधा कृष्ण शेषशायी राजपूत समाज मंदिर में गुरुवार को समाजजनों द्वारा ध्वज दंड से फहराई गई। इसके पूर्व भेरूजी का पूजन अर्चन किया गया। इसके बाद विधि विधान के साथ मंदिर के शिखर से पुरानी ध्वजा को उतारी गई एवं नवीन ध्वजा का विधिपूर्वक पूजन किया। पश्चात शिखर पर ध्वज दंड से ध्वजा फहराई गई। स्मरणीय है कि समाजजनोंं द्वारा मंदिर की प्रतिष्ठा के बाद से ही करीब दो दशकों सेे राम नवमी के अवसर पर ध्वजा फहराई जा रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment