धार। जिले में कोरोना वायरस पाॅजीटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, आज इंदौर से जारी हुई बुलेटिन में धार शहर की एक महिला की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। महिला के पति में पहले ही कोरोना वायरस की पुष्ठि हो गई है जिसका इंदौर में उपचार किया जा रहा था, साथ ही महिला के परिवार को भोज हाॅस्पिटल में एडमिट कर उनकी सैंपल भी इदंौर लैब भेजे गए थे, जिसकी आज रिपोर्ट आई है। शहर में अब महिला सहित 4 कोरोना वायरस पाॅजिटिव मरीज हो चुके है। इससे पहले भी बख्तावर मार्ग, जानकी नगर व पाड्ल्या समीप गांव से मरीज पाॅजीटिव आए है। प्रशासन ने बख्तावर मार्ग, जानकी नगर व पाड्ल्या के खादनखुर्द को सील कर दिया था। डॉक्टर एसके सरल ने बताया कि चौथे मरीज की रिपोर्ट भी पॉजीटिव प्राप्त हुई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment