राजोद। ललितपुर, गुना, झांसी, चन्देरी, भिंड आदि जगह के 16 मजदूर जो सुरत से पैदल घर को निकले हैं। यह पिछले 7 दिनो से पैदल चलकर 450 किलोमीटर का सफर कर लाबरिया पहुँचे। यहाँ बीट प्रभारी केसी चौहान, आरक्षक रोहित नागर ने उन्हें राजोद थाने पहुँचाया। जहाँ पटवारी व थाना प्रभारी द्वारा प्रशासन को अवगत कराया और सरकार द्वारा उनके जाने की व्यवस्था की गई। सभी मजदूरों को भोजन करवाया। वही सभी मजदूरों का मेडिकल ऑफिसर डॉ. ओपी परमार द्वारा स्वस्थय परीक्षण किया गया। जिसके बाद सभी को रवाना किया गया। इस दौरान एसडीएम विजय राय, नायब तहसीलदार प्रकाश परिहार, जनपद सीओ शैलेंद्र शर्मा, पटवारी रघुवीर सिंह डोडिया, टिआई सुबोध क्षोत्रिय, पंचायत मंत्री तुलसीदास बैरागी, प्रकाश परमार आदि लोग मोजुद। वही नगर के सोनी परिवार के नवीन सोनी और आशीष सोनी द्वारा माता कांता सोनी की प्रेरणा से अक्षय तृतीया प्रधानमंत्री राहत कोष में राशि दी गई।
इधर क्षेत्र में पानी पताशे बेचने वालों के परिवार के 8 लोगों को भी का भी मेडिकल आफिसर डॉ. ओपी परमार द्वारा स्वस्थ्य परीक्षण किया गया।
इधर क्षेत्र में पानी पताशे बेचने वालों के परिवार के 8 लोगों को भी का भी मेडिकल आफिसर डॉ. ओपी परमार द्वारा स्वस्थ्य परीक्षण किया गया।
Post a comment