सरदारपुर। कोरोना महमारी से बचने एवं लॉक डाउन में प्रशासन का सहयोग करने की जयस द्वारा सभी से अपील की गई है। सरदारपुर के जयस अध्यक्ष भारतसिंह गामड़ ने बताया की कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है, सभी आदिवासी बंधुओं से निवेदन है की अपने गांव में अपने घर में ही रहे। तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी आम जनता से निवेदन किया है कि 21 दिन तक अपने घरों में रहे आप सभी से निवेदन है कि आप यह नहीं सोचे कि हम गांव में हैं तो हमारे पास कोरोना वायरस नहीं आएगा ऐसा कतई नहीं है। कोरोना वायरस हर जगह पहुंच रहा है, तो आप सभी आदिवासी भाई बहनों से निवेदन है कि अपने गांव में अपने घरों में रहे एवं अभी जो शादी विवाह का टाइम चल रहा है जिसने भी अभी शादी फिक्स कर लिए वह शादी समारोह तुरंत निरस्त करें एवं रिश्तेदारों को सूचना दें और आमजन का सहयोग प्रदान करें। हम सब की जागरूकता से ही इस महामारी से बचा जा सकता है।
Home
»
सरदारपुर - विधानसभा
» सरदारपुर - जयस की सभी आदिवासी बन्धुओ से अपील - लॉक डाउन में प्रशासन का सहयोग करे, ग्रामीण क्षेत्र में भी करे लॉक डाउन का पालन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment